By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2025
ओडिशा पुलिस ने 14 वर्षीय आदिवासी छात्र की हत्या के आरोप में तीन नाबालिगों और भुवनेश्वर स्थित ‘कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस’ (केआईएसएस) के आठ शिक्षकों एवं कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। यहां एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस आयुक्त एस. देव दत्ता सिंह ने पत्रकारों को बताया कि स्नानघर में लड़के द्वारा अपनी बाल्टी साझा करने से इनकार करने पर हुए विवाद के बाद उसकी गला घोंट कर हत्या करने के आरोप में तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106 (1) और किशोर न्याय अधिनियम, 2015 की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और दो शिक्षकों सहित केआईएसएस के कर्मचारियों को गवाहों को घटना का खुलासा न करने की धमकी देने, सबूत नष्ट करने और अपराधियों को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।