LIVE: Shibu Soren Passes Away| 81 वर्ष की आयु में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन, किडनी की बीमारी से थे पीड़ित

By Neha Mehta | Aug 04, 2025

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन हो गया है। 81 वर्ष की आयु में उन्होंने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे पिछले करीब एक महीने से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। शिबू सोरेन, जो झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता हैं, तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। प्रदेश के आदिवासी समुदाय में उनका खासा प्रभाव था और लोग उन्हें स्नेहपूर्वक 'दिशोम गुरु' कहकर पुकारते थे। अपने पिता सोबरन मांझी की हत्या के बाद शिबू सोरेन ने राजनीति में कदम रखा था और धनकटनी आंदोलन की अगुवाई कर उन्होंने इतिहास रच दिया।

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त