LIVE UPDATES| BRICS Summit 2025 | ब्रिक्स समूह ने की एक सुर में पहलगाम हमले की निंदा, पीएम मोदी ने कहा- शांति एवं भाईचारे के मूल्यों के प्रति भारत प्रतिबद्ध

By Neha Mehta | Jul 07, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जलवायु वित्त, सतत विकास और प्रौद्योगिकी पहुंच के मामले में ग्लोबल साउथ को सिर्फ सांकेतिक इशारे दिए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकास, संसाधनों के वितरण या सुरक्षा संबंधी मुद्दों के मामले में ग्लोबल साउथ दोहरे मानदंडों का शिकार रहा है। प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब ब्रिक्स नेता ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में शिखर वार्ता के लिए एकत्र हुए हैं। 

प्रमुख खबरें

Delhi: धुंध के कारण 61 उड़ानें रद्द, 400 से अधिक में हुई देरी, लियोनेल मेस्सी भी हुए लेट

Arjun Rampal ने 6 साल साथ रहने के बाद Gabriella Demetriades से सगाई की, जानें दोनों की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई

इजराइल और सऊदी के बीच बसा छोटा सा देश, भारत के लिए क्यों अहम है PM Modi का Jordan दौरा?

सर्दियों में घर पर बनाएं लसूनी मेथी नान की परफेक्ट रेसिपी, मेहमान खाकर खुश हो जाएंगे