व्यस्त सड़कों के नजदीक रहने वाले बच्चों में बढ़ सकता है अस्थमा का खतरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 02, 2018

बोस्टन। अगर आपका घर व्यस्त सड़क के नजदीक है या आप अधिक देर तक यातायात में फंसे रहते हैं तो इससे बचपन में ही अस्थमा का खतरा बढ़ सकता है। जर्नल ऑफ एलर्जी एंड क्लिनिकल इम्युनोलॉजी में प्रकाशित एक अध्ययन में इसे लेकर आगाह किया गया है। अध्ययन में वर्ष 1999 से 2002 के बीच बोस्टन इलाके में जन्मे 1,522 बच्चों के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया है।

अमेरिका में बेथ इजराइल डीकनेस मेडिकल सेंटर की मैरी बी राइस ने कहा, ‘हमारे पहले के शोध से यह पता चलता है कि मुख्य सड़क के नजदीक रहने और जीवनभर वायु प्रदूषकों के बीच रहने का सीधा संबंध सात से दस वर्ष की आयु के बच्चे के निचले फेफड़े के काम करने से है।’

राइस ने कहा कि अध्ययन के मुताबिक मुख्य सड़कों के ज्यादा करीब रहने से बचपन में ही अस्थमा हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘किसी भी मुख्य सड़क से 100 मीटर से कम दूरी पर रह रहे बच्चों में मुख्य सड़क से 400 मीटर से अधिक की दूरी पर रह रहे बच्चों के मुकाबले अस्थमा के लक्षण ज्यादा दिखे।’

प्रमुख खबरें

CBSE 10वीं और 12वीं का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा, अगर इंटरनेट नहीं है तो परिणाम कैसे चेक करें?

T20 World Cup से पहले पाकिस्तान टीम में कलह! बाबर आजम-इमाद वसीम में कहासुनी- Video

इमिग्रेशन पर कोई छूट नहीं, जयशंकर के बयान पर कनाडा के मंत्री का पलटवार

Met Gala 2024 | Sabyasachi ने 1965 घंटे लगाकर तैयार की थी मेट गाला के लिए Alia Bhatt की साड़ी, लेकिन एक्ट्रेस ने लुक डिस्क्रिप्शन में कर दी गड़बड़ी