रायगढ़ इमारत हादसे पर बोले PM मोदी, स्थानीय प्राधिकारी और NDRF घटनास्थल पर हरसंभव सहायता पहुंचा रहे हैं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2020

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पांच मंजिला आवासीय इमारत गिरने की घटना पर दुख प्रकट किया और कहा कि स्थानीय प्राधिकारी और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) घटनास्थल पर हरसंभव सहायता पहुंचा रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक ट्वीट में मोदी के हवाले से कहा गया, ‘‘महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड में इमारत गिरने की घटना से दुखी हूं। इस घटना में जिन्होंने अपने प्रिय जनों को खोया है, उनके साथ मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ 

इसे भी पढ़ें: रायगढ़ इमारत हादसे के एक दिन बाद भी बचाव कार्य जारी, एसपी ने कहा- 19 लोग अभी भी लापता 

उन्होंने कहा, ‘‘स्थानीय प्राधिकारी और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं और हरसंभव सहायता पहुंचा रहे हैं।’’ इस पांच मंजिला इमारत के गिरने के एक दिन बाद भी मलबे के नीचे दबे लोगों की तलाश की जा रही है क्योंकि पुलिस के मुताबिक 19 लोग अब भी लापता हैं। इमारत में करीब 40 मकान थे। सुरक्षित निकाले गए सभी लोगों को मुंबई से करीब 170 किलोमीटर दूर महाड के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रमुख खबरें

ये छोटे सूअर...देसी अंदाज में Europe के नेताओं पर बुरी तरह भड़के पुतिन

Ashes: Joe Root के खिलाफ Pat Cummins का शानदार प्रदर्शन जारी, टेस्ट में 12वीं बार किया आउट

27 दिसंबर को बुलाई गई कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर होगी चर्चा

मोदी के स्वागत में ओमान ने उतार दी पूरी फौज, मिला गार्ड ऑफ ऑनर, Deputy PM भी पहुंचे!