Local elections: नकदी बांटने के संदेह में उम्मीदवार के पति पर हमला करने के आरोप में छह लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2026

नांदेड़ में नगर निकाय चुनाव लड़ रही कांग्रेस उम्मीदवार के पति पर मतदाताओं को नकदी बांटने के संदेह में किये गए हमले के एक दिन बाद बुधवार को पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया जबकि दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। शिकायतकर्ता शिवाजी भालेराव और उनके दोस्त ज्ञानेश्वर कांबले पर मंगलवार को भाग्यनगर इलाके में तीन मोटरसाइकिलों पर सवार छह से सात लोगों के एक समूह ने हमला किया।

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), शस्त्र अधिनियम और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपियों द्वारा चुराए गए 10 हजार रुपये बरामद किए।

प्रमुख खबरें

Kerala: छात्रावास में दो खेल प्रशिक्षु लड़कियां फंदे से लटकी मिलीं

The Bluff Trailer | Priyanka Chopra का धमाकेदार एक्शन अवतार, समुद्री लुटेरों से टकराती दिखीं देसी गर्ल

Indian Army राष्ट्र की रक्षा के लिए अडिग ढाल के रूप में खड़ी है: Kharge

Iranian Airspace बंद होने के कारण Air India ने अमेरिका की कुछ उड़ानें रद्द कीं