लॉकडाउन की अफवाह के बाद फिर शुरू हुआ पलायन, दो दिनों में 30 हजार प्रवासी कामगारों ने छोड़ा NCR

By अनुराग गुप्ता | Jun 16, 2020

नयी दिल्ली। क्या फिर से हो सकता है लॉकडाउन ? इस तरह से सवाल और एक महीने का लॉकडाउन हो सकता है जैसी अफवाहों के चलते एक बार फिर से राष्ट्रीय राजधानी से प्रवासियों का पलायन शुरू हो गया है। हाल ही में सभी ने देखा था कि देशव्यापी लॉकडाउन के बाद शहरों में फंसे हुए प्रवासियों ने अपने घरों की तरफ जाना शुरू कर दिया था और यह आजादी के बाद का सबसे बड़ा पलायन माना जा रहा था।

फिर शुरू हुआ पलायन

इस पलायन को देखते हुए सरकारों ने प्रवासियों को भेजना का जिम्मा उठाया और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों और बसों के जरिए उन्हें उनके गृह राज्य तक पहुंचाया। लेकिन बाद में जब लॉकडाउन में ढील दी गई तो उद्योगों को फिर से शुरू करने के लिए जो श्रमबल की आवश्यकता थी वो मौजूद नहीं थी क्योंकि कोरोना महामारी और लॉकडाउन ने उन्हें इतना ज्यादा परेशान कर दिया था कि वह बड़े-बड़े शहरों को छोड़ अपने गांव जाने के लिए मजबूर हो गए थे। 

इसे भी पढ़ें: तीन लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक और अन्य लोग सकुशल लौटे छत्तीसगढ़ 

अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार दोपहर तक 175 रोडबेज बसों के जरिए 6,000 से अधिक प्रवासी मजदूर कौशांबी डिपो से जा चुके थे। जबकि रविवार का आंकड़ा तो और भी बड़ा था। रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को 23,000 मजदूर 698 बसों की मदद से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों के लिए निकल चुके थे। दोबारा शुरू हुए पलायन के पीछे की वजह एक महीने के लिए फिर से होने वाले लॉकडाउन की अफवाह को बताया जा रहा है। अफवाह इसलिए क्योंकि सरकार द्वारा इस विषय को लेकर कोई भी अधिसूचना जारी नहीं की गई है।

फिर उड़ी अफवाह

हाल ही में एक मैसेज वायरल हुआ था जिसमें दावा किया जा रहा था कि 15 जून के बाद एक बार फिर से लॉकडाउन लागू हो जाएगा। हालांकि जब जांच पड़ताल की गई तो सामने आया कि यह पूरी तरह से गलत और भ्रामक जानकारी है। इस मुद्दे पर पीआईबी के फैक्ट चेक नामक ट्विटर अकांउट ने इससे जुड़ी हुई जानकारी ट्वीट करते हुए इसे फेक बताया। 

इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन जल्दी होने से भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से नहीं, सपाट तरीके से बढे: हर्षवर्धन 

अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया से अधिकांश मजदूरों ने कौशांबी डिपो में कहा कि यदि फिर से लॉकडाउन होता है तो वो फिर सरवाइव नहीं कर पाएंगे। ज्यादातक मजदूर इस उम्मीद में वापस नहीं गए थे कि लॉकडाउन में मिली ढील उनके लिए अवसर बनकर सामने आएगी और उन्हें फिर से काम मिल जाएगा।

दिल्ली छोड़ रहे प्रवासी

राजधानी दिल्ली के लोनी स्थित एक कपड़ा इकाई में काम करने वाले सुनील कुमार ने बताया कि शनिवार को उनके पड़ोस में कुछ लोग यह चर्चा कर रहे थे कि सरकार 18 जून से सख्त लॉकडाउन लागू कर सकती है। जिसकी मियाद एक महीने की होगी। सुनील कुमार ने आगे कहा कि पिछली बार मैं पैदल घर को निकले लोगों के साथ जाने का साहस नहीं जुटा पाया था लेकिन इस बार मैंने बरेली जाने का फैसला किया है। 

इसे भी पढ़ें: MSME के लिये ऋण गारंटी योजना प्रभावी ढंग से लागू करें निजी क्षेत्र के बैंक: सीतारमण 

वहीं, नांगलोई में दर्जी का काम करने वाले तफील अहमद ने कहा कि दिल्ली की स्थिति पहले से ही खराब थी और हमने लॉकडाउन के वक्त देखा कि यह और कितनी खराब हो सकती है। इसलिए अब हम एक दिन का भी इंतजार नहीं करने वाले हैं और आप यह नहीं जानते कि सरकार कब समय के साथ इसकी घोषणा कर दे।

उत्तर प्रदेश रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह ने कहा कि हमने रविवार को 698 बसें अलग-अलग जिलों में भेजी जिनमें 23,198 यात्री सवार थे। वहीं सोमवार को 175 बसों के जरिए 6 हजार से अधिक यात्रियों को भेजा गया। उन्होंने बताया कि इनमें से ज्यादातर यात्री डरे हुए थे उन्हें लग रहा था कि जल्द ही एक और लॉकडाउन की घोषणा हो सकती है। हमने उनके भ्रम को दूर करने का प्रयास भी किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना से निपटने में विफल रहीं केंद्र और केजरीवाल सरकार, कांग्रेस ने कहा- घर के बाहर धरना देंगे नेता 

लॉकडाउन को लेकर सरकार ने भी स्पष्ट कर दिया है कि अभी लागू करने को लेकर कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। ऐसे में हमारी आप सभी से सिर्फ इतनी ही अपील है कि भ्रामक जानकारी के जाल में न फंसे और न ही भ्रामक जानकारी को आगे बढ़ाएं।

प्रमुख खबरें

World Athletics Day 2024: हर साल 07 मई को मनाया जाता है वर्ल्ड एथलेटिक्स डे, जानिए इसका इतिहास

Rabindranath Tagore Birth Anniversary: नोबेल पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय थे रवींद्रनाथ टैगोर, जानिए रोचक बातें

Third Phase Voting : महाराष्ट्र की 11 सीट पर सुबह नौ बजे तक 6.64 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के तीसरे दौर के मतदान में क्या-क्या हुआ? बंगाल में हुई वोटिंग के समय ताज़ा झड़पें, नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने डाला अपना वोट