Lok Sabha Elections: मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने लोगों से चंदा मांगा, बैंक खातों पर रोक लगे होने का दावा किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2024

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए चंदा मांगते हुए रविवार को ‘एक नोट, एक वोट’ अभियान शुरू किया और दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार ने उसके बैंक खातों से लेन-देन पर रोक लगा दी है, जिसके चलते उसके पास पैसे नहीं है।

कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के प्रमुख जीतू पटवारी ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद बैंक खातों पर रोक लगाने के कदम का उद्देश्य चुनाव से पहले उनकी पार्टी को आर्थिक रूप से कमजोर करना है।

अभियान भीड़भाड़ वाले रोशनपुरा चौराहे पर शुरू किया गया। भोपाल से पार्टी के उम्मीदवार अरुण श्रीवास्तव और जबलपुर के प्रत्याशी दिनेश यादव ने हाथों में बॉक्स लेकर प्रत्येक व्यक्ति से एक रुपया मांगा और एक वोट देने का अनुरोध किया। मध्य प्रदेश में अन्य सीट से कांग्रेस के उम्मीदवारों ने भी अभियान में हिस्सा लिया।

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या