लोकसभा अध्यक्ष बिरला 11 से 13 मई तक अरूणाचल प्रदेश का दौरा करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2022

नयी दिल्ली। लोकसभा ओम बिरला 11 से 13 मई तक अरुणाचल प्रदेश की यात्रा करेंगे जहां वे प्रदेश विधानसभा में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के एक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। लोकसभा सचिवालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान बिरला 12 मई को प्रदेश विधान सभा में आयोजित होने वाले भारत क्षेत्र राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे बिरला का इस सम्मलेन को संबोधित करने का कार्यक्रम भी है।

इसे भी पढ़ें: जे पी नड्डा ने उपद्रव की घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधा

बयान के अनुसार, इस कार्यक्रम में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, अरुणाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष पासंग दोरजी सोना, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू आदि शामिल होंगे। इस अवसर पर बिरला अरुणाचल प्रदेश विधान सभा के अत्याधुनिक संग्रहालय की पट्टिका का उद्घाटन करेंगे। वे विधान सभा परिसर में विधान सभा पुस्तकालय व प्रदर्शनी और जवाहरलाल नेहरू राज्य संग्रहालय का भी दौरा करेंगे।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा