लोकसभा अध्यक्ष को उम्मीद, 2022 में नए भवन में चलेगा संसद का सत्र

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 14, 2019

नयी दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि भारत की आजादी के 75 साल होने पर 2022 में संसद का सत्र नए भवन में चलेगा।उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ जब हम आजादी के 75 साल मनाएंगे...हम एक नए संसद भवन में अपना सत्र शुरू करने के लिए काम कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि 2022 तक यह पूरा हो जाएगा।’’ प्रस्तावित इमारत के स्थान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार दो-तीन जगहों को खंगाल रही है। 

उन्होंने कहा कि नये संसद भवन में विभिन्न तकनीकी सुविधाएं होंगी। सांसदों की अपने डेस्क पर ऑनलाइन सूचनाओं तक भी पहुंच होगी। शीतकालीन सत्र के समापन के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिरला ने संकेत दिया कि संसद परिसर में सब्सिडी वाली कैंटीन अगले सत्र तक अतीत की बात हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘अगले सत्र में शायद आपको सब्सिडी वाली चाय नहीं मिलेगी।’’

 

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana