Travel Tips: वीकेंड पर बिजनौर के आसपास ढूंढ रहे हैं सुकून और रोमांच, एक्सप्लोर करें ये शानदार जगहें

By अनन्या मिश्रा | Oct 22, 2025

मेरठ से करीब 65 किमी दूर स्थित बिजनौर यूपी का एक खूबसूरत और प्रमुख जिला है। बिजनौर को पहले नगीना जिला के नाम से भी जाना जाता है। वैसे तो बिजनौर अपनी लकड़ी की नक्काशी यानी कि वुड क्राफ्ट और गन्ना उत्पादन के लिए जाना जाता है। लेकिन यहां बहुत कम ऐसी जगहें मौजूद हैं, जहां पर लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं। हालांकि बिजनौर वाले आसपास में स्थित खूबसूरत और शांत जगहों की तलाश करते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बिजनौर से करीब 200 किमी के आसपास स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप भी वीकेंड पर फैमिली, पार्टनर और दोस्तों के साथ घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।


शिवपुरी

अगर आप भी ऋषिकेश में भीड़ देखकर हर बार वीकेंड ट्रिप कैंसिल कर देते हैं, तो आपको शिवपुरी जाना चाहिए। शिवपुरी ऋषिकेश से सिर्फ 16 किमी की दूरी पर स्थित है। यह एक शांत और शुद्ध वातावरण वाली जगह है।

इसे भी पढ़ें: Post-Festive Weekend: त्योहारों की थकान मिटाएं, इन 3 शांत जगहों पर पाएं अद्भुत सुकून


गंगा नदी के तट पर बसे शिवपुरी में आपको घने जंगल, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और खूबसूरत दृश्य देखने को मिलेंगे। यहां पर आप नीर वॉटरफॉल से लेकर वशिष्ठ गुफा घूम सकते हैं। ऋषिकेश की तरह शिवपुरी में आप कैंपिंग, रिवर राफ्टिंग और ट्रैकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।


जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

अगर आप भी शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर प्रकृति और पशुओं के बीच कुछ सुकून के पल बिताना चाहते हैं, तो आपको जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क जाना चाहिए। यह भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान है। इस पार्क में प्राकृतिक सुंदरता के साथ हाथी, बाघ, तेंदुआ, भालू, हिरण, जंगली सुअऱ और लंगूर आदि कई जानवर देखने को मिलेंगे। आप जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में जंगल सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। बता दें कि जंगल सफारी के लिए 3-4 हजार रुपए टिकट होता है।


घनसाली

समुद्र तल से करीब 3 हजार से ज्यादा फीट की ऊंचाई पर स्थित घनसाली उत्तराखंड का एक छिपा हुआ खजाना है। यहां पर बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, झील-झरने और घने जंगल इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।


घनसाली प्राकृतिक सुंदरता के साथ शांत और शुद्ध वातावरण के लिए भी जाना जाता है। यहां पर आप अपनी फैमिली या फिर पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। यहां पर आप भिलांगना नदी, गर्कोट गांव और ग्वील जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।


नैनीताल

अगर आप भी हिमालय की हसीन वादियों में सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं, तो आपको नैनीताल घूमने पहुंचना चाहिए। यह उत्तराखंड का सबसे खूबसूरत और फेमस हिल स्टेशन में से एक है। यहां पर देश के हर कोने से पर्यटक पहुंचते हैं।


बादलों से ढके ऊंचे पहाड़ और पहाड़ों के बीच में स्थित नैनी झील आपकी ट्रिप को शानदार बना देगी। नैनीताल में नैनी झील के अलावा नैनीताल चिड़ियाघर, केक गार्डन, स्नो व्यू पॉइंट, टिफिन टॉप और नैना पीक जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा आप यहां पर एडवेंचर एक्टिविटी भी कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

अपनी सुरक्षा को मजबूत कर रहा भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश सीमा पर अब तक इतनी हो चुकी है फेंसिंग

Maa Kali Puja: नकारात्मकता का नाश करने के लिए करें मां काली के इन मंत्रों का जाप, शत्रुओं पर मिलेगी विजय

स्मृति मंधाना का जलवा बरकरार, ICC ODI रैंकिंग में फिर शीर्ष पर, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को पछाड़ा

Commonwealth Games 2030: हुड्डा की हुंकार, हरियाणा को मिले मेज़बानी का हक़, पदक प्रतिशत का दिया हवाला