कार्बन उत्सर्जन घटाने में मदद के लिए भारत से समाधान की तलाश: डब्ल्यूईएफ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 20, 2022

विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) को दुनियाभर में कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने में मदद के लिए भारत से समाधान की तलाश है। डब्ल्यूईएफ के एक वरिष्ठ कार्यकारी रॉबर्टो बोका ने यहां पीटीआई-को बताया कि मंच का जोर है कि हर जगह की सर्वोत्तम प्रथाओं को सभी के लिए उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने में जो प्रगति की है, वह बेहतरीन है। अगर मैं गलत नहीं हूं तो आंकड़े बता रहे हैं कि आपकी मांग बढ़ी है, लेकिन आपने कोयले की मांग से ऊर्जा की मांग को अलग कर लिया है। यह बेहद महत्वपूर्ण बात है।’’

इसे भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र जलवायु वार्ता में ऐतिहासिक मुआवजा निधि को मंजूरी

बोका डब्ल्यूईएफ की कार्यकारी समिति के सदस्य हैं। वह ऊर्जा और सामग्रियों के भविष्य को आकार देने वाली समिति के प्रमुख भी हैं। उन्होंने बताया कि मंच भारत में शहर, परिवहन और औद्योगिक मांग जैसे क्षेत्रों में काम कर रहा है। भारत में कार्बन उत्सर्जन घटाने के क्षेत्र में हरित हाइड्रोजन सहित कई नवाचार हो रहे हैं और डब्ल्यूईएफ को भारत से समाधान की उम्मीद है।

प्रमुख खबरें

Vastu Tips: घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए रोजाना करें ये काम, घर आएगी सुख-समृद्धि

Shaniwar Vrat Vidhi: इस दिन से शुरू करना चाहिए शनिवार का व्रत, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः CBRE

Chhattisgarh : ED ने चावल घोटाले में मार्कफेड के पूर्व MD Manoj Soni को किया गिरफ्तार