मेधावी छात्राओं को L'Oréal India की तरफ से मिलेगी स्कॉलरशिप, पढ़ें विस्तार से

By प्रिया मिश्रा | Sep 30, 2021

L'Oréal India ऐसी युवा महिलाओं से आवेदन आमंत्रित करता है, जिन्होंने 2021 में कक्षा 12 पास की है और विज्ञान में उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखती हैं। L'Oréal India For Young Women In Science Scholarship आर्थिक रूप से कमजोर युवा महिलाओं को दी जाएगी। चयनित महिलाओं को भारत में किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय में किसी भी वैज्ञानिक क्षेत्र (प्योर साइंस / एप्लाइड साइंस / इंजीनियरिंग / मेडिकल आदि) में ग्रेजुएशन के लिए कॉलेज की फीस को कवर करने के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त होगी।

इसे भी पढ़ें: फार्मेसी के क्षेत्र में हैं अपार संभावनाएं, ऐसे बना सकते हैं कॅरियर

पात्रता

शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में कक्षा 12 में पीसीएम/पीसीबी/पीसीएमबी में न्यूनतम 85% अंक प्राप्त किए हों

आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 4 लाख रूपए से कम होनी चाहिए

31 मई 2021 को आयु 19 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए

शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में विज्ञान से संबंधित क्षेत्र में स्नातक (स्नातक) कार्यक्रमों में प्रवेश लिया हो 


लाभ

चयनित महिलाओं को ग्रेजुएशन के दौरान उनके शैक्षणिक खर्चों के लिए 2.50 लाख रूपए तक की समग्र छात्रवृत्ति राशि से सम्मानित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: कक्षा 11 से लेकर पीएचडी के छात्रों को मिल रही है यह स्कॉलरशिप, पढ़ें विस्तार से

दस्तावेज़

आयु प्रमाण की सत्यापित प्रति (आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, आदि)

माता-पिता के आय प्रमाण की स्व-सत्यापित प्रति (कोई एक):

सरकारी निकाय द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र

सैलरी स्लिप 

फॉर्म 16 (आयकर रिटर्न फॉर्म)

स्कूल अधिकारियों द्वारा सत्यापित कक्षा 10 की मार्कशीट

स्कूल अधिकारियों द्वारा सत्यापित कक्षा 12 की मार्कशीट


आप कैसे आवेदन कर सकते हैं?

आवेदन करने के लिए इस लिंक www.b4s.in/prabhasakshi/LIF7 Buddy4Study पर जाकर 'Apply Now' बटन पर क्लिक करें।

अब अपनी पंजीकृत आईडी के साथ लॉगिन करें और 'एप्लीकेशन फॉर्म पेज' पर जाएं।

अब आपको 'L'Oréal India For Young Women In Science Scholarship' आवेदन पत्र पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए 'Start Application’ बटन पर क्लिक करें।

अब ऑनलाइन आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण भरें।

सभी जरुरी दस्तावेज़ अपलोड करें।

'Terms and conditions' स्वीकार करें और 'Preview' पर क्लिक करें।

यदि आवेदक द्वारा भरे गए सभी विवरण Preview Screen पर सही ढंग से दिखाई दे रहे हैं, तो आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ’Submit’ बटन पर क्लिक करें।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

अमेठी-रायबरेली सीट को लेकर कांग्रेस ने बुलाई बड़ी बैठक, राहुल-प्रियंका की उम्मीदवारी को लेकर आज हो सकता है फैसला

Nuh में ट्रक से जा टकराया टेम्पो : तीन लोगों की मौत, 14 घायल

कांग्रेस एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है : Keshav Prasad Maurya

इस्तीफा न देकर निजी हित को राष्ट्रहित से ऊपर रखा, दिल्ली हाईकोर्ट से केजरीवाल को फटकार, BJP भी हई हमलावर