प्रेमी ने प्रेमिका की शादी रोकने के लिए फिल्मी स्टाइल में चिपकाया पोस्टर, Sunny Deol की फिल्म से मिलता है धमकी का अंदाज

By रितिका कमठान | Jan 31, 2023

बॉलीवुड स्टार सनी देओल की फिल्म जीत का फेमस डायलॉग है, जिसमें को करिश्मा कपूर से कहते हैं अगर इस चौखट पर बारात आई तो लाशें बिछा दूंगा। ऐसा ही एक डायलॉग एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से शादी करने जा रहे युवक के घर के बाहर चस्पा कर दूल्हे को अपनी प्रेमिका के घर बारात लाने से मना किया है।

 

मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ का है, जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के घर आ रही बारात को रोकने के लिए सनी देओल की फिल्म के डायलॉग को लिखा और प्रेमिका से शादी करने जा रहे युवक के घर के बाहर उसे चिपका दिया। प्रेमी ने इसमें धमकी दी है कि अगर उसकी प्रेमिका करिश्मा के घर बारात आई तो बारात में आए लोगों की लाशें बिछा देगा। इस धमकी के बाद से दूल्हे और दूल्हन के घर परिवार वालों में दशहत फैल गई है।

 

प्रेमी ने पोस्टर में लिखा कि कान खोल कर सुन ले मोंटू सिंह दुल्हे राजा करिश्मा मेरी है। बारात लेकर मत आना नहीं तो तू जिंदा नहीं बचेगा। बारात शमशाम बना दूंगा। जो भी बाराती बारात में आया उसे दावत के साथ गोली खानी हो तो बारात में आना। अभी केवल हल्का सा ट्रेलर देकर जा रहा हूं, बाकि फिल्म बारात में चलेगी। इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की और पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया है।

 

जानकारी के मुताबिक सिंभावली थाना क्षेत्र के फरीदपुर के मोंटूं सिंह की शादी गढ़मुक्तेश्वर की करिश्मा से होनी है। ये शादी आगामी 16 फरवरी को होनी है। इस शादी से पहले होने वाली दुल्हन के प्रेमी ने दूल्हे को धमकी दी है। इस घटना के बाद परिजन परेशान है। पुलिस ने शिकायत पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रावाई की जाएगी। आरोपी को ढूंढने के लिए पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए है। पुलिस का कहना है कि युवती या उसके परिजनों को डरने की आवश्यकता नहीं है। पुलिस सभी को पूरी सुरक्षा देगी।

प्रमुख खबरें

जहाजों व बंदरगाहों की सुरक्षा के लिए होगा ब्यूरो ऑफ पोर्ट सिक्योरिटी का गठन, अमित शाह ने दिए निर्देश

राहुल गांधी ने जर्मनी के पूर्व चांसलर से की मुलाकात, मैन्युफैक्चरिंग पर की अहम चर्चा

मोदी-पुतिन की गीता वाली तस्वीर ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, X के टॉप 10 में PM के 8 पोस्ट

सर्दियों में जिम की No Tension! सिर्फ घर पर ही फिट रहने के लिए 3 मिनट करें यह 1 एक्सरसाइज, जाने इसकी खासियत