खडकवासला बांध से पानी छोड़े जाने के बाद पुणे के निचले इलाके में अलर्ट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 04, 2019

पुणे। बांध के जलग्रहण क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के कारण मुठा नदी में पानी छोड़े जाने के बाद महाराष्ट्र के पुणे जिले के निचले क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है। जल जमाव से प्रभावित कामशेट इलाके में एक मकान में सात लोगों का परिवार फंस गया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के एक दल ने उन लोगों को बचाया। खडकवासला बांध से और ज्यादा पानी छोड़े जाने के बाद बालेवाडी, बानेर, औंध, यरवदा, सिंघाद रोड और बोपोडी के निचले इलाके में जल जमाव हो गया है। दमकल के एक अधिकारी ने बताया कि निचले इलाके में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: मुम्बई में बारिश का कहर जारी, रेल और विमान सेवाएं प्रभावित

सिंचाई विभाग के मुताबिक, चार बांधों- खडकवासला, पनसेट, वर्सागांव और तेमघर के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार बारिश हुई है। सिंचाई विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी चारों बांध अधिकतम भंडारण क्षमता से भरे हुए हैं। इसके कारण मुठा नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार को दिन में ग्यारह बजे के बाद खडकवासला बांध से करीब 35,574 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जलग्रहण क्षेत्र में बारिश होने के कारण तीन बजे 41,756 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा