LSG vs DC: ऋषभ पंत के विकेट पर संजीव गोयनका का ऐसा था रिएक्शन, LSG के कप्तान की इस हरकत के खफा दिखे

By Kusum | Apr 22, 2025

लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 40वां मैच इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में लखनऊ के फैंस को ऋषभ पंत से धुआंधार प्रदर्शन की उम्मीद थी, हालांकि, पंत ने अपने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पंत 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। इस दौरान उन्हें मात्र 2 गेंद ही खेलने का मौका मिला वह ना तो खाता खोल पाए बल्कि पारी की आखिरी गेंद पर उटपटांग शॉट मारने के प्रयास में आउट भी हो गए। पंत के विकेट के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका का रिएक्शन वायरल हो रहा है। 


लखनऊ सुपर जाटंट्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तोड़ बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि, इस सीजन उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। 


अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ डेविड मिलर, अब्दुल समद और आयुष बदोनी को अपने आगे भेजकर उन्होंने अपनी कप्तानी पर भी सवाल खड़े कर लिए हैं। उनकी ये हरकत को संजीव गोयनका को भी रास नहीं आएगी। 


ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने तब आए जब 19.4 ओवर में टीम ने 159 के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट खोया था। पंत ने पारी की आखिरी दो गेंदों का सामना किया और वह एक भी रन नहीं जोड़ पाए। उनके विकेट के बाद मालिक संजीव गोयनका का रिएक्शन देखने लायक था। 

प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा पर रवाना, यात्रा में जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान शामिल

Amit Shah ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

Saphala Ekadashi 2025: सफला एकादशी का व्रत करने से हर क्षेत्र में मिलती है सफलता, जानिए पूजन विधि और महत्व

Market Update: रुपया शुरुआती कारोबार में नौ पैसे टूटकर अब तक के सबसे निचले स्तर 90.58 प्रति डॉलर पर