LSG vs PBKS: दिग्वेश राठी की बढ़ सकती है मुश्किल, प्रियांश आर्य का विकेट लेने के बाद गेंदबाज ने खास अंदाज में मनाया था जश्न

By Kusum | Apr 01, 2025

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का मैच खेला जा रहा है। जहां मैच की दूसरी पारी के दौरान मैदान पर एक अनोखा सेलिब्रेशन देखने को मिला। जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। दरअसल, लखनऊ के युवा गेंदबाज दिग्वेश राठी ने प्रियांश आर्य का विकेट लेकर अलग तरीके से सेलिब्रेशन मनाया, जो अब चर्चा में है। 

 

 वहीं दिग्वेश राठी के इस सेलिब्रेशन को देखकर दिग्गज सुनील गावस्कर भड़क गए। साथ ही दिग्वेश राठी के इस सेलिब्रेशन को देखकर फैंस को विराट कोहली याद आ गए। दरअसल, पंजाब किंग्स की पारी के तीसरे ओवर में ये घटना हुई। उस ओवर की पांचवीं गेंद पर दिग्वेश राठी ने प्रियांश आर्य को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट करवाया। आर्य ने उनकी इस गेंद पर पुल शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद हवा में गई और शार्दुल ने उनका कैच लपक लिया। इस विकेट को लेकर के बाद दिग्वेश राठी ने नोटबुक स्टाइल में सेलिब्रेशन किया। हालांकि, इसके तुरंत बाद ही अंपायर राठी से बात करते हुए दिखे और उन्हें इस सेलिब्रेशन के लिए वॉर्निंग दी। 


दिग्वेश के इस सेलिब्रेशन को देखने के बाद फैंस को विराट कोहली याद आ गए। बता दें कि, कोहली ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान ऐसा सेलिब्रेशन किया था। हैदराबाद में कोहली ने 50 गेंदों पर नाबाद 94 रन की पारी खेली थी। उस मैच के दौरान कोहली ने विलियम्स के खिलाफ ही उनकी नोटबुक सेलिब्रेशन का इस्तेमाल किया था। उनके इस सेलिब्रेशन को देखकर फैंस कोहली को याद कर बैठे। 

प्रमुख खबरें

छुट्टियों के मौसम में यात्री यातायात की मांग पूरी करने के लिए पूरी तरह तैयार: IndiGo

Uttar Pradesh: आगरा में हत्या के 24 साल बाद तीन भाइयों को आजीवन कारावास

Jharia coal mine में लगी आग से विस्थापित लोगों के लिए फ्लैट की घोषणा

Uttar Pradesh: यमुना एक्सप्रेसवे टक्कर में मारे गए 11 लोगों की डीएनए से पहचान हुई