149 साल बाद चंद्रग्रहण के गवाह बने देशवासी, तस्वीरों में देखिए ग्रहण

By अनुराग गुप्ता | Jul 17, 2019

नई दिल्ली। 16 जुलाई की मध्य रात्रि के बाद से 17 जुलाई की सुबह तक चंद्रग्रहण लगा रहा। यह करीब 1 बजकर 33 मिनट में शुरू होकर सुबह 4:30 बजे तक रहा। 149 वर्षों के बाद ऐसा हो पाया जब चंद्रग्रहण माघ पूर्णिमा के अवसर पर लगा। इससे पहले 12 जुलाई 1870 को भी गुरु पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण लगा था। चंद्रग्रहण के दौरान पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच रही।

इसे भी पढ़ें: 149 वर्षों बाद पड़ रहा ऐसा चंद्रग्रहण, 3 बजे ही हो जाएगी सभी धार्मिक स्थलों पर आरती

देश के विभिन्न हिस्सों के लोगों ने इस चंद्रग्रहण को देखा और गवाह भी बने। चंद्रग्रहण के करीब 9 घंटे पहले ही सूतक लग गया था और इस समय सभी मंदिरों के पट बंद रहे। आपको बता दें कि सूतक लगने से कुछ वक्त पहले ही मंदिर के द्वार बंद कर दिए जाते हैं और इस समय किसी भी देवी-देवताओं के दर्शन नहीं करने दिए जाते। लेकिन सूतक समाप्त होने के बाद मंदिरों की विधिवत सफाई की जाती है और फिर पूजा अचर्ना कर द्वार खोले जाते हैं।

महाराष्ट्र में ऐसा दिखा चांद

प्रमुख खबरें

Sam Pitroda के बयान पर भड़के PM Modi, बोले- नस्लवादी मानसिकता को स्वीकार नहीं, शहजादे को देना पड़ेगा जवाब

Sam Pitroda के बयान के कांग्रेस ने बनाई दूरी, जयराम रमेश बोले- यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य

Uttar Pradesh: बदली रणनीति के साथ यूपी के दंगल में दांव लगा रहीं मायावती, हर वर्ग तक हो रही पहुंचने की कोशिश

Noida: चेक बाउंस होने के मामले में कारोबारी को डेढ़ वर्ष की सजा