ल्यूपिन ने रक्त कैंसर की नयी दवा बनाने के लिये अमेरिकी कंपनी से मिलाया हाथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 24, 2018

नयी दिल्ली। घरेलू दवा कंपनी ल्यूपिन ने अपनी कैंसर की अपनी एक नयी दवा के विकास और उसके व्यावसायिक कारोबार के लिये अमेरिकी कंपनी एबवी के साथ साझेदारी की है। ल्यूपिन के माल्ट1 (म्यूकोसा-एसोसिएटेड लिम्फोइड टिशू लिम्फोमा ट्रांसलोकेशन प्रोटीन1) नाम के इस औषधिक रसायन को दवा के रूप में विकसित कर बेचने का लाइसेंस मिला है। यह दवा रक्त कैंसर के इलाज में काम आती है।

 

इसे भी पढ़ें- इंडोनेशिया में सुनामी से मरने वालों की संख्या 281 हुई, आंकड़ा बढ़ने की आशंका

 

समझौते के तहत ल्यूपिन को प्रारंभ में अमेरिकी कंपनी से 3 करोड़ डॉलर मिलेंगे। इस दवा की बिक्री के लिए सरकार की मंजूरी मिलने के बाद उसे और 94.7 करोड़ डॉलर की रकम मिलेगी। ल्यूपिन ने सोमवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

 

इसे भी पढ़ें- ब्रिटिश एयरपोर्ट पर ड्रोन्स दिखने की खबर अफवाह, तकनीकी समस्या से कैंसिल हुई 760 फ्लाइट्स

 

कंपनी ने कहा कि इसके अलावा उत्पाद की बिक्री पर दस प्रतिशत से अधिक की दर से रॉयल्टी राशि भी मिलेगी तथा इस दवा को भारत में बेचने का अधिकार ल्यूपिन के पास बना रहेगा। ल्यूपिन के प्रबंध निदेशक नीलेश गुप्ता ने कहा कि कंपनी ने एबवी के साथ साझेदारी की है, जो उन क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाली दवाओं को पहुंचायेगी जहां उपचार की कमी और इलाज की सख्त जरुरत है। 

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis