Punjab के जिरकपुर में लग्जरी कार ने बाइक को टक्कर मारी, एक की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2024

पंजाब के जिरकपुर में एक लग्जरी कार ने एक बाइक को टक्कर मारी दी जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दो अन्य जख्मी हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी साहिब (19) के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात जिरकपुर-पटियाला राजमार्ग पर हुई जब जब बीएमडब्ल्यू कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। कार को मोहाली का निवासी चला रहा था।

पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक हवा में उछल गए तथा बाइक सड़क पर खड़े एक ट्रक से जा टकरायी। जिरकपुर थाने के प्रभारी जसकंवल सिंह सेखों ने बताया, “ कार चालक को गिरफ्तार करने के बाद ज़मानत पर छोड़ दिया गया।” उन्होंने कहा कि कार मोहाली निवासी की है।

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी