माधुरी दीक्षित ने किया खुलासा, आखिर कैसे करती हैं मुश्किल डांस स्टेप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 17, 2021

मुंबई। हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के लिए नृत्य एक आध्यात्मिक अनुभव है और उनका कहना है किकला को उनसे अलग करना संभव नहीं है क्योंकि इससे उनके व्यक्तित्व को आकार मिला है। माधुरी पिछली सदी के आखिरी दशक में हिंदी सिनेमा की ‘डांसिंग सुपरस्टार’ थीं और बड़ी संख्या में दर्शक उनकी फिल्मों के दीवाने थे। माधुरी ने पीटीआई-के साथ एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘नृत्य ने मुझे अनुशासन, ध्यान और ईमानदारी सिखायी है। जब आप किसी चीज में डूबे होते हैं, तब वह काम नहीं रह जाता है, वह आनंद प्रदान करने वाला हो जाता है। अगर मुझे कोई स्टेप (नृत्य का) 20 हजार बार करना है, तो मैं करूंगी। मुझे कोई अभिमान नहीं है क्योंकि मैं इसके हर पल का आनंद लेती हूं।’’

इसे भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने ‘केसरी’के सह-कलाकार संदीप नाहर को दी श्रद्धांजलि

उन्होंने कहा, नृत्य मेरे लिए एक आध्यात्मिक अनुभव रहा है, जहां मैं कला, प्रकृति के करीब महसूस करती हूं। जब मैं कथक, लोक नृत्य, अर्ध-शास्त्रीय नृत्य, या ‘हिप-हॉप’ भी करतीहूं, तो मुझे लगता है कि मैं किसी संस्कृति का हिस्सा हूं। यह समृद्ध करने वाला और सीखने वाला अनुभव होता है।’’ माधरी (53) को 1988 की फिल्म तेज़ाब के गाने एक दो तीन से पहली बार कामयाबी मिली और उसके बाद उनके कई गानों और फिल्मों को खासी कामयाबी मिली। उनके हिट गानों में तम्मा तम्मा लोगे , ‘‘धक धक करने लगा’’, ‘‘मेरा पिया घर आया ’’ आदि शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: रूसलान मुमताज ने अपनी फिल्म ‘नमस्ते वहाला’ को बताया संस्कृति प्रेम कहानी

माधुरी ने तीन साल की उम्र से नृत्य सीखना शुरू कर दिया था। उन्हें अपना वह कार्यक्रम आज भी याद है जब उन्होंने आठ साल की उम्र में अन्य शास्त्रीय संगीतकारों की उपस्थिति में प्रस्तुति दी थी। उन्होंने कहा, ‘‘वह एक रोमांचक क्षण था। मुझे उस समय इसका एहसास नहीं था। मैं बस रोमांचित था कि मुझे फिर से नृत्य करने का मौका मिला। जब अगले दिन अखबार में मेरा नाम प्रकाशित हुआ तो मैं बहुत खुश थी।’’ माधुरी का नृत्य के प्रति लगाव अब भी बरकरार है और वह रियलिटी शो डांस दीवाने के आगामी तीसरे सीज़न में जज की भूमिका में दिखेंगी। कलर्स चैनल के इस शो में उनके साथ कोरियोग्राफर तुषार कालिया और धर्मेश येलांडे भी होंगे। उन्होंने कहा, आप मुझसे नृत्य को अलग नहीं कर सकते, क्योंकि नृत्य प्रकृति में है। आप इसे किसी भी चीज़ से अलग नहीं कर सकते... मुझे हर चीज में नृत्य दिखाई देता है।

प्रमुख खबरें

Andhra Pradesh: YS Sharmila ने PM Modi को भेजा रेडियो संदेश, राज्य को धोखा देने का लगाया आरोप

Khatron Ke Khiladi 14 | दो साल बाद Shilpa Shinde की चैनल से लड़ाई हुई खत्म, KKK 14 में शामिल होने को तैयार

तीन चरणों में ही 190 सीटें पार कर गए हैं मोदी, Amit Shah बोले- चुनाव बाद राहुल बाबा को निकालनी पड़ेगी कांग्रेस ढूंढो यात्रा

IPL 2024: संजू सैमसन के विवादित आउट पर कुमार संगकारा ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा?