रूसलान मुमताज ने अपनी फिल्म ‘नमस्ते वहाला’ को बताया संस्कृति प्रेम कहानी

Ruslaan Mumtaz:

अभिनेता रूसलान मुमताज ने कहा कि ‘नमस्ते वहाला’ बॉलीवुड से प्रभावित अंतर संस्कृति प्रेम कहानी है।इस फिल्म को भारतीय-नाइजीरियाई रेस्तरां मालिक हमिशा दरयानी आहूजा ने निर्देशित किया है और मुमताज के साथ नाइजीरियाई अभिनेत्री इनी-दिमा ओकोजी हैं।

नयी दिल्ली। अभिनेता रूसलान मुमताज ने कहा कि वह यह जानकार आश्चर्यचकित रह गए कि नेटफ्लिक्स पर प्रसारित अंतर संस्कृति प्रेम कहानी ‘नमस्ते वहाला’ के अपने देश में बहुत लोकप्रिय नाजीरियाई सह अभिनेता बॉलीवुड और भारतीय सितारों, खासतौर पर अमिताभ बच्चन के प्रशंसक हैं। इस फिल्म को भारतीय-नाइजीरियाई रेस्तरां मालिक हमिशा दरयानी आहूजा ने निर्देशित किया है और मुमताज के साथ नाइजीरियाई अभिनेत्री इनी-दिमा ओकोजी हैं। यह प्रेम कहानी एक नाइजीरियाई वकील एवं भारतीय निवेश बैंकर के ईर्दगिर्द घूमती है जो शुरू में परिवार से विरोध का सामना करता है और अंतत: उनकी सहमति हासिल कर लेता है। मुमताज (38) ने बताया कि उन्हें यह काम कस्ट्यूम डिजाइनर राहिल राजा के जरिये मिला जिन्होंने उनकी तस्वीर निर्देशक को भेजी और उनका मानना था कि इस किरदार के लिए वह फिट हैं। मुमताज ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘उन्होंने (निर्देशक) मेरी तस्वीर देखी और कहा कि यह बॉलीवुड अभिनेता की तरह दिखता है।

इसे भी पढ़ें: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगाम लगाने के लिए तैयार केंद्र सरकार, आएंगे नये नियम

सके बाद उन्होंने और वीडियो मांगे जो राजा ने उन्हें भेज दिया...यह अफ्रीका में करीब एक महीने की शूटिंग अफ्रीकी दर्शक के लिए थी जिसमें केवल दो भारतीय अभिनेता थे, एक मैं और दूसरी सुजाता सहगल जिन्होंने फिल्म में मेरी मां का किरदार निभाया है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘ नमस्ते वहाला में नाइजीरिया के सुपरस्टार रिचर्ड मोफे डमिजो एवं जोक सिल्वा ने भीकाम किया है और उन्होंने पर्दे पर दिमा ओकोजई के माता-पिता का किरदार निभाया है एवं ‘वहाला’ का मतलब ‘ परेशानी’ है।

इसे भी पढ़ें: राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर-स्टारर रूही का ट्रेलर रिलीज, हॉरर के साथ कॉमेडी का तड़का

वयोवृद्ध कलाकार अंजना मुमताज के बेटे रूसलान मुमताज ने कहा, ‘‘उन्हें बताया गया कि नाइजीरिया में मोफे डमिजो एवं जोक सिल्वा की ख्याति भारत में अमिताभ बच्चन एवं हेमा मालिनी जैसी है। उन्होंने प्रत्येक की तस्वीर एवं प्रोफाइल दिखाई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं मोफे डमिजो से मिला जिन्हें आरएमडी के नाम से लोग जानते हैं तो कहा कि आप से मिलकर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं, तब उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि आप भारत से हैं। आप अमिताभ बच्चन के देश से हैं।’’ मुमताज ने बताया, ‘‘इसके बाद उन्होंने फिल्म खुदा गवाह से लेकर अबतक आई अमिताभ बच्चन की फिल्मों की जानकारी देनी शुरू की। उन्होंने कहा कि वह अमिताभ बच्चन के प्रशंसक हैं। बॉलीवुड को किसी परिचय कह जरूरत नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़