मप्र के मुख्यमंत्री ने जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्चा देशभक्त बताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 07, 2025

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर अरेरा कॉलोनी में उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। यादव ने कहा कि मुखर्जी एक सच्चे देशभक्त और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के मुखर समर्थक थे।

यादव ने कहा, वे सिर्फ एक राजनेता नहीं, बल्कि एक दूरदर्शी नेता थे, जिनके जीवन में राष्ट्र के प्रति गहरी प्रतिबद्धता, आत्म-बलिदान और जनसेवा झलकती थी। उनके नारे एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे ने भारत की एकता की मजबूत नींव रखी।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा, एक मजबूत, अधिक समावेशी और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए मुखर्जी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं। राष्ट्रीय प्रगति के लिए उनके विचारों और मूल्यों को अपनाया जाना चाहिए। देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा। समारोह में मंत्री विश्वास सारंग, खजुराहो के सांसद विष्णु दत्त शर्मा के साथ ही विधायक रामेश्वर शर्मा और भगवान दास सबनानी भी मौजूद थे।

प्रमुख खबरें

गठबंधन के लिए राकांपा(एसपी) या राकांपा ने एक-दूसरे को कोई प्रस्ताव नहीं भेजा: Shinde

Delhi में छाई घने कोहरे की चादर, वायु गुणवत्ता 384 रही

Arunachal Pradesh में पंचायत, नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

Kochi में खून से लथपथ मिला सेवानिवृत्त शिक्षिका का शव, मामला दर्ज