मध्यप्रदेश : सतना में कार और ऑटो के बीच टक्कर, तीन लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 27, 2025

मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक स्कॉर्पियो कार और ऑटो रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना उचेहरा थाना अंतर्गत राम वनगमन पथ पर सोमवार रात हुई, जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

उचेहरा थाना प्रभारी सतीश मिश्रा ने बताया कि सोमवार रात तकरीबन 10 बजे नौगवां के पास स्कॉर्पियो कार ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तिपहिया वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें सवार पप्पू उर्फ अजय कुशवाहा (35) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में बुरी तरह घायल हुए ऑटो में सवार अरुण कुशवाहा (40) और नंदू कुशवाहा को एम्बुलेंस से उचेहरा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सतना जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद ही अरुण और नंदू ने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि तीनों शवों का पोस्टमार्टम कर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है और दोनों वाहनों को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है।

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन