थियेम ने क्लेकोर्ट पर राफेल नडाल के विजय अभियान पर लगाई रोक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 12, 2018

मैड्रिड। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल को एक साल में पहली बार क्लेकोर्ट पर पराजय झेलनी पड़ी जब आस्ट्रिया के डोमिनिक थियेम ने उन्हें मैड्रिड मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में 7-5, 6-3 से हराया। गत चैम्पियन नडाल मोंटे कार्लो और बार्सीलोना में जीत दर्ज करने के बाद यहां आये थे । थियेम ने लगातार 50 सेट में जीत के उनके अभियान पर भी रोक लगा दी।

इस नतीजे के बाद रोजर फेडरर अब सोमवार को जारी होने वाली एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हो जायेंगे। अब थियेम का सामना दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन से होगा। गौरतलब है कि नडाल ने क्लेकोर्ट पर लगातार 50वां सेट जीतकर जान मैकेनरो का 34 साल पुराना रिकार्ड तोड़ते हुए मैड्रिड ओपन में डिएगो श्वार्त्जमैन को मात दी थी। मैकेनरो ने 1984 में लगातार 49 सेट जीते थे जिसमें मैड्रिड ओपन खिताब शामिल था। अब वह आस्ट्रिया के डोमिनिक थियेम से खेलेंगे।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज