महाराष्ट्र में डकैतों ने होटल में की गोलीबारी, 1.10 लाख रुपए की नकदी लूटी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 01, 2020

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर तीन डकैतों के एक समूह ने बृहस्पतिवार तड़के एक होटल में गोलीबारी की और वहां से कथित तौर पर 1.10 लाख रुपये की नकदी लूट ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीनों लोग एक कार से तड़के करीब 3.30 बजे अंबोली के पास स्थित दुंदलवाड़ी गांव के आकाश होटल में आए। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के पुणे में रासायनिक उत्पाद इकाई में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं 

कासा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उन्होंने होटल में गोलीबारी शुरू कर दी, वहां से नकदी लूट ली और वहीं अपनी कार को छोड़कर भाग गए। जिला पुलिस अधीक्षक दत्तात्रेय टी शिंदे घटना की जांच की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जिले के विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कड़ी कर दी है और अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन