महंत नृत्‍य गोपाल दास की हालत स्थिर, अभी भी गहन चिकित्सा कक्ष में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 26, 2020

लखनऊ। राजधानी के मेदांता अस्‍पताल में भर्ती श्री राम जन्‍म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट के अध्‍यक्ष महंत नृत्‍य गोपाल दास की हालत स्थिर है लेकिन अभी उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में विशेषज्ञों की निगरानी में ही रखा गया है। अस्‍पताल द्वारा बृहस्पतिवार को जारी बुलेटिन के अनुसार महंत को को सांस लेने में परेशानी की वजह से 24 नवंबर को आईसीयू में भेजा गया था। उनका रक्तचाप भी कम हो रहा था और गुर्दे भी कम काम कर रहे थे। 

 

इसे भी पढ़ें: मूलभूत कर्तव्यों के प्रति नागरिकों को जागरूक करना संविधान दिवस का मूल उद्देश्य: योगी


ऐसे में तत्काल उन्हें ऑपरेशन थिएटर में स्थानांतरित किया गया और विशेषज्ञ डॉक्टरों ने प्रक्रिया के जरिए खून के थक्के हटाने में सफलता हासिल की जिसके बाद उनकी तबियत में सुधार हुआ है। बुलेटिन के मुताबिक अब उनकी हालत स्थिर है, लेकिन अभी वह आईसीयू में ही हैं। महंत को सांस लेने में तकलीफ के कारण अयोध्‍या के एक अस्‍पताल में नौ नवंबर को भर्ती कराया गया था जहां से उन्‍हें गंभीर स्थिति में मेदांता अस्पताल लखनऊ रेफर किया गया था।

प्रमुख खबरें

MGNREGA कुछ ही महीनों में खत्म हो जाएगी, G-RAM-G बिल पर बोलीं प्रियंका, यह गरीबों के खिलाफ

BMC Election 2026: उद्धव सेना का युवा वोटरों पर फोकस, आदित्य के जिम्मे ये अहम जिम्मेदारी

Best Face Pack For Winter: सर्दियों में पाएं चाँद सा निखरा चेहरा, घी-मलाई फेस पैक से पाएं बेमिसाल खूबसूरती

बंगाल विश्व का नेतृत्व करेगा, फर्जी खबरें राज्य को बदनाम नहीं कर सकतीं, ममता बनर्जी ने भरी हुंकार