By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 26, 2020
ऐसे में तत्काल उन्हें ऑपरेशन थिएटर में स्थानांतरित किया गया और विशेषज्ञ डॉक्टरों ने प्रक्रिया के जरिए खून के थक्के हटाने में सफलता हासिल की जिसके बाद उनकी तबियत में सुधार हुआ है। बुलेटिन के मुताबिक अब उनकी हालत स्थिर है, लेकिन अभी वह आईसीयू में ही हैं। महंत को सांस लेने में तकलीफ के कारण अयोध्या के एक अस्पताल में नौ नवंबर को भर्ती कराया गया था जहां से उन्हें गंभीर स्थिति में मेदांता अस्पताल लखनऊ रेफर किया गया था।