महंत परमहंस दास ने किया कफन पूजन, 2 अक्टूबर को लेंगे जल समाधि

By सत्य प्रकाश | Sep 29, 2021

अयोध्या। भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर अड़े तपस्वी छावनी के संत परमहंस दास ने वेद मंत्रों के साथ क़फ़न पूजन किया। परमहंस दास ने कहा कि भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की उनकी मांग पर सरकार की ओर से कोई उचित आश्वासन नहीं मिला । तो वह 2 अक्टूबर को सरयू जी में जल समाधि लेंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: सरकार की योजना के विरोध में 23 सितंबर को व्यापारियों का प्रदर्शन


उन्होंने कहा कि कई हिन्दू संगठनों का उन्हें समर्थन मिला है, और 1 अक्टूबर को अयोध्या आयेंगे। परमहंस दास ने मांग की है कि इसाई और मुस्लिमों की नागरिकता समाप्त कर भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाये क्योंकि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है, अब नहीं हुआ तो कभी नहीं होगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी वह भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग को लेकर आमरण अनशन करने के साथ ही पूर्व में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को पत्र लिखकर मांग उठा चुके है, और गृहमंत्री अमित शाह के आश्वासन पर उन्होंने अपना अनशन समाप्त किया था।

प्रमुख खबरें

Tamil Nadu Politics में सियासी हलचल, AIADMK में वापसी को तैयार OPS, पूछा- क्या EPS तैयार हैं?

शर्मनाक! दिल्ली में 10 से 16 साल के लड़कों ने 6 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, माँ बोली- खून से लथपथ थी मेरी लाडली

Economic Survey: Domestic Demand बनी Indian Economy की सबसे बड़ी ताकत, 7.2% GDP Growth का अनुमान

क्या Trump के खिलाफ बन रहा है नया Global Alliance? EU-Canada ने भारत के साथ की मेगा डील