हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने ट्विटर को लिखा पत्र, बोले- मेरा अकाउंट फिर से करें चालू, कुछ वक्त पहले हुआ था हैक

By अनुराग गुप्ता | Jun 14, 2022

लखनऊ। अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने सोशल मीडिया कंपनी से बड़ी अपील की है। उन्होंने ट्विटर से अपना सोशल मीडिया अकाउंट को पुन: चालू कराने की अपील की है, जो कुछ वक्त पहले हैक हो गया था। दरअसल, महंत राजू दास ने ट्विटर हेड इंडिया को पत्र लिखकर अपना ट्विटर अकाउंट पुन: चालू करने की अपील की। 

महंत राजू दास ने पत्र में लिखा कि मेरा ट्विटर अकाउंट कुछ दिनों से किसी व्यक्ति द्वारा हैक कर लिया गया है। जिसकी वजह से मैं अपने आप को पूरी तरह से समाज से कटा महसूस कर रहा हूं। मैं हमेशा ट्विटर पर सकारात्मक रूप से एक्टिव रहता हूं। मेरे अकाउंट पर भिन्न-भिन्न प्रकार के नाम दिख रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा विधायक और कांग्रेस के बीच छिड़ा ट्विटर वॉर, अधीर रंजन बोले- ED के जरिए सोनिया और राहुल को डराना चाहते हैं 

इसके साथ ही महंत राजू दास ने ट्विटर हेड इंडिया को अकाउंट की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पहले मेरे अकाउंट पर 'LEON' नाम दिख रहा था और अब anshawod.eth दिख रहा है। मेरा यूजर नाम:- @irajudasji हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने मोबाइल नंबर और ईमेल बताया।

उन्होंने ट्विटर इंडिया हेड से निवेदन किया कि मेरा अकाउंट जल्द से जल्द चालू कराया जाए। ताकि में पुन: अपने विचारों को समाज में प्रकट कर सकूं।

 

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील