महाराष्ट्र: धोखाधड़ी के मामले में नौ साल से फरार आरोपी पालघर से गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2025

महाराष्ट्र पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में नौ साल के फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो नाम बदलकर पालघर जिले में रह रहा था। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह मामला दिसंबर 2012 से जून 2016 के बीच ठाणे जिले के एक सहकारी बैंक के प्रबंधक के साथ मिलीभगत करके छह लोगों द्वारा नकली सोने के आभूषण गिरवी रखकर 75,37,085 रुपये का ऋण लेकर की गई धोखाधड़ी से संबंधित है।

ठाणे की भायंदर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था और आर्थिक अपराध शाखा ने जांच का जिम्मा अपने हाथों में ले लिया था।

मीरा भायंदर-वसई विरार के सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) मदन बल्लाल ने बताया कि पांच आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर दिया गया था जबकि भवन निर्माण सामग्री की आपूर्ति करने वाला छठा आरोपी गोपाल राधेश्याम नाग (42) तब से फरार था।

उन्होंने बताया कि काशीमीरा पुलिस को हाल में सूचना मिली थी कि आरोपी ने अपना नाम बदलकर गोपाल राधेश्याम चौरसिया रख लिया है और पड़ोसी पालघर जिले के नाला सोपारा इलाके में रह रहा है।

पुलिस ने तकनीकी और खुफिया जानकारी की मदद से इलाके में आरोपी की मौजूदगी की पुष्टि की। अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने शनिवार को पालघर के विरार इलाके के मनवेल पाडा से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

प्रमुख खबरें

रुपये को संभालने मैदान में उतरा RBI, सात महीने में सबसे बड़ी मजबूती दर्ज

Indigo को मिली राहत, सीईओ पीटर एल्बर्स बोले– अब हालात कंट्रोल में

White House में ट्रंप की ‘प्रेसिडेंशियल वॉक ऑफ फेम’, पूर्व राष्ट्रपतियों पर तंज से मचा विवाद

Delhi में BS-VI नियम सख्त, बिना PUC वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन