Maharashtra: बढ़े हुए बिजली बिल पर कार्रवाई न होने से नाराज व्यक्ति ने महिला कर्मचारी की हत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2024

महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार को बिजली बिल के विवाद में 33 वर्षीय व्यक्ति ने एमएसईडीसीएल की एक महिला तकनीशियन की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

सुपा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अभिजीत पोटे नामक व्यक्ति ने आज सुबह बारामती तहसील के मोरगांव में महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के कार्यालय के अंदर रिंकू थिटे (26) पर कथित तौर पर हमला किया।

पोटे ने पहले शिकायत की थी कि उन्हें 570 रुपये का बढ़ा हुआ बिल मिला, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। पोटे सुबह एमएसईडीसीएल कार्यालय गया और दस दिन की छुट्टी के बाद लौटीं रिंकू पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। अधिकारी ने कहा कि पोटे को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी