उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार से प्रवासी मजदूरों पर दिशा-निर्देश जारी करने की अपील की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2020

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मांग की है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन के मद्देनजर प्रवासी मजदूरों को उनके मूल स्थानों पर भेजने को लेकर केंद्र सरकार इस महीने के अंत तक दिशानिर्देश जारी करे। मंगलवार शाम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अतिरिक्त सचिव मनोज जोशी के नेतृत्व में केंद्रीय टीम से बात करते हुए, ठाकरे ने कहा कि उनकी सरकार ने छह लाख से अधिक प्रवासी मजदूरों के लिए आश्रय शिविर खोले हैं और उनकी अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है। उन्होंने कहा कि लेकिन, ये लोग अपने मूल स्थानों पर वापस जाना चाहते हैं और वे इसके लिए विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 की श्रृंखला तोड़ना और लॉकडाउन हटाना महाराष्ट्र सरकार की प्राथमिकता: आदित्य ठाकरे 

ठाकरे ने कहा, ‘‘अगर केंद्र सरकार को लगता है कि कोरोना वायरस का प्रसार 30 अप्रैल से 15 मई तक अधिक होगा, तो यह विचार करना चाहिए कि क्या फंसे हुए मजदूरों को इससे पहले उनके घर वापस भेजा जा सकता है। यदि यह संभव है, तो इस संबंध में दिशानिर्देश जारी किए जाने चाहिए।’’ ठाकरे ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए फंसे हुए मजदूरों की पूरी यात्रा की निगरानी की जा सकती है और उनके घर पहुंचने के बाद उन्हें पृथकवास में रखा जा सकता है, ऐसे में केंद्र को इस पर विचार करना चाहिए। ठाकरे ने केंद्र सरकार से समय पर निर्णय लेने का आग्रह किया। जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी अनाज उपलब्ध कराने के लिए ठाकरे ने केंद्र सरकार से नियमों में ढील देने की मांग की।

इसे भी देखें :  केंद्रीय टीम को लेकर Bengal में बड़ा बवाल, क्या है केंद्र का Lockdown Exit Plan  

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi Newsroom | समझिए India Iran Chabahar Port Deal के माइने, भारत ने US को दिखाया आइना, रूस के बाद अब ईरान से डील

देश चलाना सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए बच्चों का खेल नहीं, PM Modi का राहुल पर वार, बोले- गर्मी की छुट्टियों पर विदेश निकल जाएंगे शहजादे

भाजपा की दिल्ली इकाई के कार्यालय में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Mahamrityunjay Mantra: महामृत्युंजय मंत्र का जप करने से दूर होता है अकाल मृत्यु का भय, दूर होते हैं सभी कष्ट