By रेनू तिवारी | Jan 17, 2026
महाराष्ट्र में 29 नगर निकायों (Municipal Bodies) के चुनावों के नतीजों के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी तनाव और हिंसा की खबरें सामने आई हैं। शुक्रवार, 16 जनवरी 2026 को मतगणना के दौरान कई शहरों में राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच झड़पें हुईं, जिसके बाद पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने यह जानकारी दी। यहां एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई के वार्ड नंबर 146 में वंचित बहुजन आघाडी के उम्मीदवार सतीश राजगुरु की शिवसेना समर्थकों ने पिटाई की।
निकाय चुनावों के परिणामों की घोषणा के बीच महाराष्ट्र के कई जिलों से अराजकता की खबरें आईं:-
मुंबई (वार्ड 146): मुंबई के वार्ड नंबर 146 में वंचित बहुजन आघाडी (VBA) के उम्मीदवार सतीश राजगुरु पर शिवसेना समर्थकों द्वारा हमला किए जाने की खबर है। पुलिस के अनुसार, राजगुरु की बेरहमी से पिटाई की गई।
छत्रपति संभाजीनगर (लाठीचार्ज): यहाँ एक मतगणना केंद्र पर स्थिति बेकाबू होने के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस घटना में पूर्व महापौर और शिवसेना नेता विकास जैन समेत कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट ने मौके पर पहुंचकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।
ठाणे (EVM बस रोकने का प्रयास): मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गढ़ ठाणे में शिवसेना और एक निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों के बीच तीखी झड़प हुई। मनपाड़ा मतगणना केंद्र के पास उत्तेजित भीड़ ने ईवीएम (EVM) ले जा रही बसों को रोकने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने विफल कर दिया।
अमरावती (सांप्रदायिक तनाव और दहशत): अमरावती के सूत गिरनी केंद्र पर दो गुटों में टकराव हुआ। वहीं, नागपुरी गेट क्षेत्र में AIMIM उम्मीदवार के घर के बाहर NCP समर्थकों ने इकट्ठा होकर नारेबाजी और हंगामा किया, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
नवी मुंबई (नेरुल): नेरुल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर एक शिवसेना नेता के कार्यालय में तोड़फोड़ करने का आरोप लगा है, जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अधिकारी ने बताया कि वहीं ठाणे में मतगणना प्रक्रिया के दौरान शिवसेना उम्मीदवार मीनाक्षी शिंदे के समर्थकों और एक निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों के बीच झड़प हुई, जबकि समर्थकों के एक समूह ने मनपाड़ा मतगणना केंद्र के पास ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ (ईवीएम) ले जा रही बसों को रोकने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा, ‘‘अमरावती में सूत गिरनी मतगणना केंद्र के बाहर दो गुटों के बीच झड़प हुई। अमरावती में ही एक अन्य घटना में, लालखाड़ी चौक के नागपुरी गेट स्थित एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) उम्मीदवार के आवास के बाहर राकांपा (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) समर्थकों का एक समूह इकट्ठा हो गया और उन्होंने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अराजकता फैलाई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।’’
छत्रपति संभाजीनगर शहर की पुलिस ने शुक्रवार को एक मतगणना केंद्र स्थल पर लाठीचार्ज किया, जिसके परिणामस्वरूप पूर्व महापौर और शिवसेना नेता विकास जैन और कुछ अन्य लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद, शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट मतगणना केंद्र पहुंचे तथा इसमें शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने नेरुल में एक शिवसेना नेता के कार्यालय में कथित तौर पर तोड़फोड़ की, जिसके बाद कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।