Suvendu Adhikari ने Mamata Banerjee पर ठोका 100 करोड़ का मानहानि केस कोयला घोटाले के आरोपों पर छिड़ी कानूनी जंग

Mamata Banerjee
प्रतिरूप फोटो
ANI
रेनू तिवारी । Jan 17 2026 6:27AM

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में अधिकारी ने कहा कि बनर्जी को भेजे गए मानहानि नोटिस का जवाब न मिलने के बाद उन्होंने यहां अलीपुर में दिवानी न्यायाधीश, सीनियर डिवीजन की अदालत में मुकदमा दायर किया।

पश्चिम बंगाल में राजनीतिक और कानूनी लड़ाई में एक बड़े मोड़ के तहत, विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ आधिकारिक तौर पर ₹100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। यह मुकदमा 16 जनवरी, 2026 को कोलकाता की अलीपुर कोर्ट में दायर किया गया है। यह कानूनी कार्रवाई ममता बनर्जी द्वारा 8 और 9 जनवरी, 2026 को दिए गए सार्वजनिक बयानों के कारण हुई है। इन भाषणों के दौरान, मुख्यमंत्री ने कथित तौर पर सुवेंदु अधिकारी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक अवैध कोयला तस्करी रैकेट से जोड़ा था।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में अधिकारी ने कहा कि बनर्जी को भेजे गए मानहानि नोटिस का जवाब न मिलने के बाद उन्होंने यहां अलीपुर में दिवानी न्यायाधीश, सीनियर डिवीजन की अदालत में मुकदमा दायर किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ममता बनर्जी, मैं अपने वचनों का सम्मान करता हूं जबकि आप मुद्दों और लोगों को भ्रमित करती हैं।

इसे भी पढ़ें: Bangladesh Cricket में हड़कंप: विवादित निदेशक नजमुल इस्लाम की छुट्टी, BPL में लौटे खिलाड़ी

कथित कोयला घोटाले में मेरी संलिप्तता को लेकर आपके घृणित और मनगढ़ंत आरोपों के संबंध में भेजे गए मानहानि नोटिस पर आपकी भ्रामक चुप्पी आपको इस स्थिति से उबरने में मदद नहीं करेगी।’’ अधिकारी ने उनके द्वारा दायर वाद के पंजीकरण की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “मैंने आपकी धोखेबाज़ साज़िश को लेकर आपको अदालत तक घसीटने का अपना वादा निभाया और आज आपके खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया।

इसे भी पढ़ें: साहिबज़ादा फरहान के बयान पर भड़के बासित अली, सचिन को छोड़ अहमद शहजाद को चुनने पर विवाद

राजनीतिक संदर्भ और समय

इस मुकदमे का समय बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि पश्चिम बंगाल 2026 के विधानसभा चुनावों की ओर बढ़ रहा है। यह कानूनी टकराव एक हफ्ते के भारी तनाव के बाद हुआ है, जिसमें पॉलिटिकल कंसल्टेंसी फर्म I-PAC के ऑफिस पर ED की रेड भी शामिल है, जिसका मुख्यमंत्री ने कड़ा विरोध किया था। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़