By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 26, 2024
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि राज्य प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से लेकर आधारभूत ढांचे तक सभी क्षेत्रों में अग्रणी है और देश के विकास इंजन के तौर पर उभरा है।
देश के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनकी सरकार समावेशी है और भारत को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लक्ष्य के लिए एक हजार अरब डॉलर का योगदान देगी।
भारत को 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से आजादी मिली थी लेकिन 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ और इस प्रकार भारत एक संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य बना।