महाराष्ट्र: बैंक के सेवानिवृत्त कर्मचारी को वीडियो कॉल कर जालसाज ने 3.57 करोड़ रुपये ठगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 28, 2024

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी को वीडियो कॉल पर खुद को पुलिसकर्मी बनकर धमकी देने वाले एक जालसाज ने 3.57 करोड़ रुपये की कथित रूप से ठगी कर ली। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, उल्हासनगर निवासी 74 वर्षीय पीड़ित को हाल ही में ‘व्हाट्सएप’ पर एक व्यक्ति का ‘वीडियो कॉल’ आया, जिसने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उसकी एक अन्य व्यक्ति से बात कराई।

सेंट्रल पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि जालसाज ने पीड़ित को धमकाया और उससे विभिन्न बैंक खातों में 3.57 करोड़ रुपये स्थानांतरित करवा लिए। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात जालसाज के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर