महाराष्ट्र सरकार ने मछुआरों को समुद्री सीमा की सुरक्षा के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को पालघर तट पर काम करने वाले मछुआरों को ‘सुरक्षा निर्देश’ जारी किए और उनसे भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर देश की समुद्री सीमा को सुरक्षित रखने के लिए सतर्क रहने को कहा। यहां एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तटीय निगरानी बढ़ाने के संबंध में भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद ये निर्देश जारी किए गए।

राज्य सरकार यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि मछुआरों की अधिकतर नौकाएं ‘ट्रांसपोंडर’ से सुसज्जित हों ताकि उनके स्थानों पर नज़र रखी जा सके।

सरकारी अधिकारी ने बताया कि प्राधिकारियों ने पालघर तट के पास दो स्थानों की पहचान की है - जो मुंबई के उत्तर में स्थित है और जहां मछुआरे नियमित रूप से एकत्र होते हैं। प्राधिकारियों ने मछुआरों से वहां एकत्र न होने को कहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने मछुआरों से भी आग्रह किया है कि वे नौसेना की मदद करें और समुद्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में पता लगने पर अधिकारियों को सतर्क करें।

प्रमुख खबरें

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा

हादी के जनाजे में पहुंची कट्टरपंथियों की भीड़! आई चौंकाने वाली तस्वीर!

बांग्लादेश में पीट-पीटकर मार दिए गए हिंदू युवक के पिता ने तोड़ी चुप्पी