महाराष्ट्र के ओबीसी नेता महादेव जानकर को राहुल गांधी, शरद पवार से निराशा हाथ लगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2025

पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति से नाता तोड़ने वाले राज्य के ओबीसी नेता महादेव जानकर को शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राकांपा(एसपी) प्रमुख शरद पवारसे निराशा हाथ लगी।

एक प्रमुख धनगर नेता और राष्ट्रीय समाज पक्ष के संस्थापक जानकर को उम्मीद थी कि शनिवार को यहां तालकटोरा स्टेडियम में, होल्कर वंश की रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती से संबंधित समारोह में गांधी, पवार और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव उपस्थित होंगे।

हालांकि, गांधी के बजाय कांग्रेस ने अपनी महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख हर्षवर्धन सपकाल को होलकर की जयंती समारोह के लिए भेजा। जानकर पिछले पांच वर्षों से राष्ट्रीय राजधानी में यह समारोह आयोजित कर रहे हैं।

कभी भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे के करीबी रहे जानकर 2015 में भाजपा के समर्थन से महाराष्ट्र विधानपरिषद के सदस्य चुने गए थे और देवेन्द्र फडणवीस सरकार में मंत्री बने थे।

पिछले वर्ष महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले जानकर के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ संबंध खराब हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने अपना अलग रास्ता चुना। जानकर का तब से विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) की ओर झुकाव बढ़ा है। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में गांधी से मुलाकात कर उन्हें तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया था।

जानकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि पिछले साल विधानसभा चुनावों से पहले महायुति के साथ गठबंधन करना एक गलती थी। उन्होंने कहा कि पवार ने कुछ मुद्दों के कारण कार्यक्रम में शामिल होने में असमर्थता व्यक्त की थी, जबकि गांधी ने समारोह के लिए सपकाल का नाम तय किया था।

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति