सेलिब्रिटी ट्वीट मामले में बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख तक पहुंची महाराष्ट्र पुलिस! जानिए अनिल देशमुख ने अब क्या कहा

By अभिनय आकाश | Feb 15, 2021

सेलिब्रिटी ट्वीट मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का बड़ा सामने आया है। अपने पिछले बयान से पलटते हुए अनिल देशमुख ने कहा कि मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया। मैंने भाजपा के आईटी सेल की जांच की बात कही थी। देशमुख ने कहा कि जांच में भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख और 12 इनफ्लुएंसर्स के नाम सामने आए हैं।

इसे भी पढ़ें: ट्वीट की जांच संबंध मामले में बोले देवेंद्र फडणवीस, क्या MVA सरकार खो चुकी है सारा विवेक ?

गौरतलब है कि रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग के किसान आंदोलन पर ट्वीट को लेकर सचिन तेंदुलकर, लता मंगेशकर, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी जैसी हस्तियों की तरफ से ट्वीट किया गया था और जिसमें भारत की एकता और अखंडता बनाए रखने का जिक्र था साथ ही विदेशियों द्वारा किए गए ट्वीट पर ध्यान नहीं देने की भी बात कही गई थी। जिसको लेकर सियासत भी खूम हुई और कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत की तरफ से गृह मंत्री अनिल देशमुख से जांच की मांग की गई थी। कांग्रेस नेता की ओर से कहा गया था कि ट्वीट करने वाले सेलिब्रिटी के पैटर्न में काफी समानता थी और एक जैसे कुछ शब्दों का प्रयोग सभी ट्वीट में था। 

प्रमुख खबरें

1971 के मुक्ति युद्ध में पाकिस्तान पर विजय का जश्न, बांग्लादेश ने मनाई जीत की 54वीं वर्षगांठ

IPL 2026 ऑक्शन में कार्तिक शर्मा बने अनकैप्ड सनसनी, CSK ने 14.20 करोड़ में खरीदा

आईआईएम, केंद्रीय विद्यालयों और नवोदय स्कूलों की स्थापना पर फोकस, तेलंगाना CM ने की वित्त मंत्री से मुलाकात

Jan Gan Man: Ashwini Upadhyay की नई PIL ने SIR मामले को दिया नया मोड़, अब हर घुसपैठिये की मुश्किल बढ़ेगी!