महाराष्ट्र : ठाणे में बिजली के खंभे से करंट लगने पर युवक की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 28, 2025

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 21 वर्षीय एक युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह हादसा सोमवार शाम भिवंडी शहर के नालापार स्थित कश्मीर कंपाउंड मैदान में हुआ।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान भिवंडी के करिवली तालाब क्षेत्र निवासी सज्जाद लालमोहम्मद जब्बार अंसारी के रूप में हुई है। वह मैदान में मौजूद एक बिजली के खंभे के संपर्क में आ गया और उसे करंट लग गया।

भोईवाडा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने प्रारंभिक जानकारी के आधार पर बताया, अंसारी को बिजली का तेज झटका लगा और वह तुरंत जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा, हम यह जांच कर रहे हैं कि कहीं इस मामले में किसी की लापरवाही तो नहीं थी।

प्रमुख खबरें

भारत के कुछ हिस्सों और... फाइनल डील से पहले EU के इस देश से ये क्या बोले जयशंकर

ठगों के जाल में फंसे महाभारत के युधिष्ठिर! गजेंद्र चौहान के खाते से उड़े 98 हजार रुपये, पुलिस ने कराया रिकवर

भारतीय उच्चायुक्त को निकाल फेंकने की धमकी, सेना ने घेरा बांग्लादेश बॉर्डर

न झुकाव, न दबाव, भारत की आत्मनिर्भर विदेश नीति और Geopolitics के बदलते स्वरूप पर जयशंकर ने दिया जोरदार भाषण