अमेरिका में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मनाई गयी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 03, 2018

वाशिंगटन। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती समारोह की शुरूआत करते हुये अमेरिका के विभिन्न शहरों में सैकड़ों लोग शांति के दूत का जन्मदिवस मनाने के लिए एकत्र हुये। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके अहिंसा के उपदेश को आज की दुनिया में पहले से कहीं ज्यादा प्रासंगिक बताया। इन सभी कार्यक्रमों में गांधी जी के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो तेने रे कहिये’ सहित अन्य भजन गाए गये। अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सिंह सरना ने वाशिंगटन में भारतीय दूतावास परिसर के बाहर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की।

 

न्यूयार्क में भारत के महावाणिज्य दूत संदीप चक्रवती ने यूनियन स्क्वायर पर गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। फ्लोरिडा के डेवी शहर में गांधी के सैकड़ों प्रशंसक उनकी प्रतिमा के सामने महात्मा गांधी के पौत्र राजमोहन गांधी को सुनने के लिए एकत्र हुए। इस कार्यक्रम में अटलांटा में भारतीय महावाणिज्य दूत स्वाति विजय कुलकर्णी भी उपस्थित थीं। गांधी की जयंती वाशिंगटन राज्य के बेलेव्यू, मेरीलैंड के बेथेस्डा में गांधी मेमोरियल सेंटर और न्यूयार्क में भारतीय विद्या भवन द्वारा भी मनाई गई।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज