महेशतला हिंसा: बीजेपी नेता शुभेंदु को घटनास्थल जाने की नहीं मिली इजाजत, ममता सरकार पर साधा निशाना

By अंकित सिंह | Jun 12, 2025

रवींद्रनगर पुलिस स्टेशन के बाहर विवादित भूमि को लेकर दो समूहों के बीच हिंसक झड़प के बाद दक्षिण 24 परगना के रवींद्रनगर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कथित तौर पर महेशतला (मेटियाब्रुज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत) के वार्ड नंबर 7 में अतिक्रमित भूमि पर दुकानें बनाने से शुरू हुआ विवाद तेजी से बढ़ गया। इस दौरान पत्थर और ईंटें फेंकी गईं और एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया। कानून प्रवर्तन पर किए गए पथराव में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया।

 

इसे भी पढ़ें: पहलगाम हमले को लेकर ममता बनर्जी ने केंद्र पर निशाना साधा, कहा- भाजपा लोगों की सुरक्षा में नाकाम


दक्षिण 24 परगना में उपद्रवियों और पुलिस के बीच झड़प पर एलओपी और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि हाईकोर्ट ने पहले के आदेश में खास तौर पर कहा था कि जहां भी सांप्रदायिक हिंसा होगी, आम लोगों को लूटा जाएगा, पुलिस को कार्रवाई करने से रोका जाएगा और वे घायल होंगे, याचिकाकर्ता डीजीपी को मेल भेजेगा और इसलिए मैंने कल ऐसा किया। मैंने उनसे मिलने की कोशिश की लेकिन नहीं मिल सका। कुछ अधिकारियों ने मुझे बताया है कि उन्होंने (डीजीपी) ममता बनर्जी से बात की, और उन्होंने उनसे कहा कि उनसे (सुवेंदु अधिकारी से) मिलने की कोई जरूरत नहीं है।

 

इसे भी पढ़ें: POK वापस पाने का मौका छोड़ दिया... केंद्र सरकार पर ममता का वार, बोलीं- भाजपा लोगों की सुरक्षा में नाकाम


भाजपा नेता ने दावा किया कि उसी आदेश में यह भी लिखा है कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो कोर्ट केंद्रीय अर्धसैनिक बल को निर्देश देगा; यह आदेश 30 जुलाई तक वैध है। इसलिए हम इसी मांग को लेकर याचिका दायर कर रहे हैं। हमने इसके लिए दो स्थगन प्रस्ताव भी दिए हैं... मैंने डीजीपी और एसपी डायमंड हार्बर को पहले ही ईमेल भेज दिया है कि एलओपी और एक विधायक को पीड़ितों से मिलने की अनुमति दी जाए। हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी वहां जाने की कोशिश करेंगे, देखते हैं पुलिस क्या करती है... राज्य में सनातनियों द्वारा आज दोपहर 2 बजे से राज्य में अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Jammu Kashmir: कश्मीर घाटी में तापमान में गिरावट, पर्यटकों को बर्फबारी की उम्मीद

UP में बीजेपी का धर्मसंकट! साधु-संन्यासियों के लिए कैसे मुसीबत बना SIR?

अमित शाह के हाथ में रिमोट कंट्रोल... , नितिन नबीन को भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने पर कांग्रेस ने कसा तंज

राममंदिर आंदोलन से जुड़े डॉ. रामविलास वेदांती का निधन, सीएम योगी ने जताया दुख