टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर की आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2022

पुलिस ने मशहूर टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर की कथित आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी राहुल नवलानी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले, इंदौर पुलिस आयुक्त ने टीवी धारावाहिक ‘ससुराल सिमर का’ की अभिनेत्री ठक्कर को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा के बारे में सूचना देने वाले को 5,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।

इसे भी पढ़ें: भाजपा सांसद दीपक प्रकाश, झारखंड में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा, हेमंत सरकार इसकी पोषक

 तेजाजी नगर पुलिस थाने के प्रभारी आर डी कनवा ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पुलिस दल दंपति की तलाश कर रहे थे और ऐसे एक दल ने राहुल नवलानी को गिरफ्तार कर लिया।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘राहुल इंदौर से फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इससे पहले ही उसे दबोच लिया गया।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल की पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया है, इस पर कनवा ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।

प्रमुख खबरें

Sansad Diary: गाय को ‘राष्ट्रमाता’ घोषित करने की उठी मांग, राज्यसभा में वंदे मातरम पर चर्चा

चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, UP समेत छह राज्यों में बढ़ी SIR की समयसीमा, जारी हुआ नया शेड्यूल

Sandeshkhali मामले के गवाह Bholanath Ghosh को खत्म करने की कोशिश में मारा गया उनका बेटा, Sheikh Shahjahan पर लगाया साजिश का आरोप

निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- अमित शाह ने लोकसभा में उनकी दलीलों को धोया