भाजपा सांसद दीपक प्रकाश, झारखंड में भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा, हेमंत सरकार इसकी पोषक

झामुमो और कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता ने कहा कि भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था, रोजगार, पलायन या विस्थापन, कोई भी मुद्दा हो सोरेन नीत सरकार का चेहरा बेनकाब हो चुका है।
इसे भी पढ़ें: झारखंड में आत्मदाह का प्रयास करने वाली दलित छात्रा के परिवार को 25,000 रुपये मुआवजा दिया गया
झामुमो और कांग्रेस पर तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता ने कहा कि भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था, रोजगार, पलायन या विस्थापन, कोई भी मुद्दा हो सोरेन नीत सरकार का चेहरा बेनकाब हो चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा उक्त सभी समस्याओं को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन चलाएगी। प्रकाश ने बताया कि राज्य में व्याप्त इस भ्रष्टाचार एवं कुशासन के खिलाफ 7 से 13 नवम्बर तक राज्य के सभी 260 प्रखंडों में और 19 से लेकर 23 नवम्बर तक सभी 24 जिलों में भाजपा जोरदार विरोध प्रदर्शन करेगी।
इसे भी पढ़ें: 'अगर मैं मुजरिम हूं तो हमें सज़ा सुना दी जाए...' जब संवाददाता सम्मेलन में अचानक बोले झारखंड के CM
उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में राज्य के सभी 32,620 गांवों, 4,423 पंचायतों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। राज्य की सोरेन नीत सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता ने कहा कि आदिवासियों, दलितों और महिलाओं के खिलाफ अपराध पर सरकार चुप है और यहां तक कि अपराध के बढ़ते ग्राफ से उजागर हो रहे अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए राज्य सरकार ने मई के बाद अपराध के आंकड़ें बेबसाइट पर अपलोड करना बंद कर दिया है।
अन्य न्यूज़











