असम में पीट पीटकर हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार: पुलिस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 13, 2018

दीफू/गुवाहाटी। असम में भीड़ द्वारा दो युवकों की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी को आज तड़के कार्बी आंगलोंग जिले से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही शुक्रवार को कार्बी आंगलोंग में दो लोगों की पीट-पीट कर हत्या करने और घृणा संदेश तथा अफवाहें फैलाने के संबंध में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या 64 हो गई है। पुलिस अधीक्षक एसपी गंजाला ने बताया कि कार्बी आंगलोंग पुलिस ने डोकमोका पुलिस थाने के तहत आने वाले बेलुरघाट इलाके से मुख्य आरोपी जोज तिमुंग उर्फ 'अल्फा’ को गिरफ्तार किया। यह घटना इसी पुलिस थाना क्षेत्र में हुई थी।

 

एसपी ने बताया कि ऐसा आरोप है कि तिमुंग ने फोन पर गांववालों से दोनों युवकों के वाहन को रोकने के लिए कहा तथा यह अफवाह फैलाई कि वे बच्चा चुराने वाले लोग हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए व्यापक अभियान चलाया था लेकिन वह फरार था। आखिरकार आज सुबह उसे पकड़ लिया गया। तिमुंग कांगथिलांग्सो गांव का रहने वाला है जहां गत शुक्रवार को दोनों युवक गए थे। गौरतलब है कि शुक्रवार को कार्बी आंगलोंग घूम कर लौट रहे निलोत्पल दास (29) और उनके दोस्त अभिजीत नाथ (30) की गुस्साए गांववालों के एक समूह ने बच्चा चुराने के संदेह में पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (केएएसी) के प्रमुख कार्यकारी सदस्य तुलीरात रोंगहांग ने कहा कि केएएसी ने दोनों मृतकों के माता-पिता को पांच-पांच लाख रुपये देने का फैसला किया है और साथ ही जिस स्थान पर उनकी हत्या की गई वहां पर उनकी प्रतिमाएं स्थापित करने का भी फैसला लिया है। दीफू में मंगलवार शाम मीडिया, सरकारी अधिकारियों और प्रतिष्ठित लोगों के साथ बैठक में परिषद ने घटना की निंदा की।

 

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान