संसदीय विमर्श की परंपराओं को कायम रखें: धनखड़ ने सांसदों से कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 14, 2025

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा के सदस्यों से संसदीय बहस एवं विमर्श की परंपराओं को बनाए रखने और राष्ट्र हित एवं सुरक्षा को दलगत हितों से ऊपर रखने का संकल्प लेने की अपील की।

धनखड़ ने राज्यसभा के सत्र की शुरुआत होने की 73वीं वर्षगांठ पर मंगलवार को सभी सांसदों को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘‘वास्तव में यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है कि राज्यसभा ने दशकों से सार्वजनिक मुद्दों को उठाने और राष्ट्रीय विमर्श को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’’

धनखड़ राज्यसभा के सभापति भी हैं। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि यह अवसर हमारे गणतंत्र के 75वें वर्ष से मेल खाता है। उन्होंने कहा, ‘‘यह संविधान सभा के सदस्यों द्वारा विमर्श के संबंध में स्थापित किए गए अनुकरणीय मानदंडों को याद करने का भी अवसर है।’’

सभापति ने अपने पत्र में सदस्यों से कहा, ‘‘इस अवसर पर मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं। मैं सभी से संसदीय बहस और विमर्श की परंपराओं को कायम रखने की अपील करता हूं, ताकि हमारे लोगों को प्रेरणा और प्रोत्साहन मिल सके।

प्रमुख खबरें

AI का नया अवतार: अब लेगा शॉपिंग के फैसले, एजेंटिक कॉमर्स का बढ़ेगा चलन

Paris Olympics के बाद अंकिता भकत का नया मिशन: 2026 एशियन गेम्स में सोना, बर्फीले अभ्यास से दिखाया दम

पुतिन के घर के पास ड्रोन अटैक का रूस ने आरोप लगाया, ट्रंप ने तुरंत मॉस्को फोन घुमाया

Dubai का बैटल ऑफ द सेक्सेस: खेल की गरिमा पर सवाल, तमाशा ज़्यादा, खेल कम