By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 06, 2025
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को महानदी के तट पर प्रसिद्ध बाली यात्रा उत्सव का उद्घाटन किया। सप्ताहभर आयोजित होने वाले इस मेले की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने उत्सव के लिए सरकारी अनुदान को दो करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये करने की घोषणा की।
माझी ने बताया कि राज्य सरकार ने ‘महानदी रिवर फ्रंट’ योजना के तहत कटक में महानदी तट के सौंदर्यीकरण के लिए 200 करोड़ रुपये की लागत से एक व्यापक योजना तैयार की है।
बाली यात्रा को ओडिशा के गौरव, साहस और व्यापारिक इतिहास की जीवंत स्मृति बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी कहा, ‘‘राज्य सरकार ऐतिहासिक बाली यात्रा को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा दिलाने के लिए प्रयासरत है।