Jammu Kashmir में हुआ बड़ा हादसा, Jhelum नदी में डूबी नाव, कई छात्रों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

By रितिका कमठान | Apr 16, 2024

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एक बड़ा हादसा हो गया है। श्रीनगर के बटवारा में झेलम नदी में एक नाव डूब गई है। इस नाव में कई यात्री और स्कूली बच्चे सवार थे। माना जा रहा है कि इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद से अब तक तीन बच्चे लापता है। घटना की जानकारी मिलते ही यात्रियों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है जिसमें अब तक 12 लोगों को बचाया गया है। बचाए गए लोगों में अधिकतर बच्चे शामिल है।

 

शुरुआती जानकारी के मुताबिक नाव गंडाबाल से श्रीनगर के बटवाडा जा रही थी। इस नाव में 12 स्कूली बच्चे सवार थे। नाव पलटने के बाद चार लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में घायल हुए तीन लोगों को श्रीनगर के एसएमडीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

प्रमुख खबरें

वाजपेयी का कार्य और नेतृत्व राष्ट्र के विकास के लिए पथ-प्रदर्शक बना रहेगा: मोदी

Karnataka में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कांग्रेस के भीतर या कहीं भी कोई अटकलें नहीं: Shivakumar

Jammu and Kashmir Police ने मादक पदार्थ तस्कर की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

Odisha government ने 1,333 करोड़ रुपये के 11 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी