मुंबई के पास डोंबिवली की केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से लगी भीषण, बचाव कार्य जारी

By अभिनय आकाश | May 23, 2024

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में गुरुवार को एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने के बाद आग लग गई। यह घटना डोंबिवली एमआईडीसी (महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम) परिसर के चरण 2 में रासायनिक कारखाने में दर्ज की गई थी। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, एम्बर केमिकल कंपनी के चार बॉयलर फट गए, जिससे भीषण आग लग गई। आग के कारण केमिकल से भरे ड्रम फटने लगे, जिससे आसपास के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। आग आसपास के घरों तक फैल गई है, जिससे उन्हें भी नुकसान पहुंचा है। दुर्घटनास्थल से उठता धुंआ कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए मुंबई में वोटिंग जारी, अक्षय कुमार, जान्हवी कपूर सहित तमाम सितारों ने डाला अपना वोट

आधा दर्जन दमकल गाड़ियां और पानी के टैंकर मौके पर भेजे गए हैं और आग बुझाने का काम जारी है। अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि, कथित तौर पर विस्फोट और आग में कंपनी के पांच से छह कर्मचारी घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। घटना पर शोक व्यक्त करते हुए, महाराष्ट्र के लोक निर्माण मंत्री (सार्वजनिक उपक्रमों को छोड़कर) रवींद्र चव्हाण ने आसपास के क्षेत्रों के लोगों से नहीं घबराने का आग्रह किया।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra से PM Modi के संसदीय क्षेत्र पहुँचे BJP के कार्यकर्ता, चिलचिलाती धूप में भी प्रचार जारी

उन्होंने कहा कि प्रशासन को अग्निशमन कार्यों से निपटने के लिए कहा गया है। मंत्री ने यह भी कहा कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील