Maharashtra से PM Modi के संसदीय क्षेत्र पहुँचे BJP के कार्यकर्ता, चिलचिलाती धूप में भी प्रचार जारी

Varanasi
prabhasakshi
Anoop Prajapati । May 22 2024 4:50PM

महाराष्ट्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुँचे भाजपा नेताओं ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए कड़ी मेहनत करने के बाद अब वे बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी में कमल खिलाने के लिए वाराणसी आए हैं। महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर उन्होंने कहा कि असली शिवसेना और एनसीपी उनके साथ है।

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंची। जहां महाराष्ट्र से आए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और समर्थकों से हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने बात की।

इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए कड़ी मेहनत करने के बाद अब वे बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी में कमल खिलाने के लिए वाराणसी आए हैं। महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर उन्होंने कहा कि असली शिवसेना और एनसीपी उनके साथ है। जिसके चलते राज्य में भारतीय जनता पार्टी क्लीन स्वीप करेगी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि बनारस से प्रधानमंत्री मोदी लगभग 5 लाख से अधिक मतों से विजयी होंगे। 

राहुल गांधी को लेकर पार्टी नेताओं ने कहा कि उनकी बात कोई नहीं सुनता है। राम मंदिर निर्माण को लेकर भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने नारा लगाया, जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं। उनके अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है। इसीलिए महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बनारस की चिलचिलाती हुई धूप में भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने जम्मू कश्मीर में धारा 370 निष्क्रिय करने को लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि अब कश्मीर के लोग भारत से पूरी तरह जुड़ चुके हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़